जयपुर : राजस्थान में सोने ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनियाभर के बाजार में जारी अस्थिरता के चलते सोने में निवेश बढ़ा है. इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
आज सोने के भाव बढ़ाकर प्रति 10 ग्राम 90600 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर एक लाख 2900 रुपए के शिखर पर पहुंच गई है. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार 'सर्राफा कारोबार पर व्यापक स्तर पर असर पड़ा है.
क्योंकि स्टैंडर्ड सोने के साथ जेवराती सोने की कीमत भी 85 हजार को पार कर गई है. बाजार में खरीदारों की कमी और सोने-चांदी के आभूषण बेचने वालों की संख्या बढ़ी है. आने वाले दिनों में अगर बाजार में इसी तरह भाव में तेजी बरकरार रही तो वैडिंग सीजन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.