जयपुर: किसानों और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. इस वर्ष मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने के आसार हैं. जून से सितंबर के बीच सामान्य से 3% ज्यादा बारिश हो सकती है.
मौसम पर नजर रखने वाली निजी एजेंसी स्काईमैट का आकलन है. हर साल पूरे भारत में औसतन 868.6 मिलीमीटर बारिश होती है. इस वर्ष करीब 895 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है.
इस बार हिंद महासागर का जलवायु पैटर्न भी अनुकूल दिखई दे रहा है, जो मानसूनी बारिश के लिए मददगार साबित होगा. मानसून में अच्छी बारिश खेती कार्य में सहायक होती है.