VIDEO: गोविंद डोटासरा का भाजपा प्रभारी पर निशाना, कहा - बीजेपी की इस लंका में हनुमान की तरह आग लगाने आए हैं

जयपुर: राजस्थान होने वाले छह विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत पूरी तरह गरमा गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा अशोक गहलोत व सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ यूथ कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रहा है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा प्रभारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजस्थान में बीजेपी की सोने की लंका में हनुमान की तरह आग लगाने आए है. 

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए तैयारियां पूरे जोर शोर शुरू हो चुकी है. इस बीच दोनों ही दलों के नेताओ के बीच बयानों के तीर भी तेजी से चलने लगे हैं. हाल ही में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कपाल क्रिया वाला विवादास्पद बयान दिया था, तो वहीं सचिन पायलट को लेकर कहा था कि वे उन्हें राजस्थान छुड़वाएंगे. अब कांग्रेस भी राधा मोहन दास अग्रवाल पर आक्रामक हो गई है. प्रदेश कांग्रेस वार रूम में उपचुनाव की तैयारियों के लिए मीटिंग ले रहे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि  जब तक बीजेपी के प्रभारी अग्रवाल जी हैं, हमें उपचुनाव मे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं. डोटासरा ने कहा कि प्रभारी जी 'बीजेपी की इस सोने जैसी लंका में हनुमान की तरह आग लगाने आए हैं.  हम तो चाहते हैं कि प्रभारी जी राजस्थान आते रहें. पार्टी इन्हें यहां भेजें क्योंकि उत्तर प्रदेश में तो इनकी चली नहीं, वहां तो योगी जी से डर गए इसलिए यहां आए हैं. क्योंकि योगी जी तो बुलडोजर चलवा देते हैं.

डोटासरा यहां ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में खुद मुख्यमंत्री कांग्रेस की मदद कर रहे हैं.  भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी हमारी मदद करने आ गए हैं. अब उम्मीद है कि राजेंद्र राठौड़ व वसुंधरा राजे भी कुछ मदद कर देगी.

गोविंद डोटासरा ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जयपुर में पुलिसकर्मी को थाने में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करनी पड़ती है, तो दूसरी जगह रेप हो रहे है. भाजपा सरकार में राजस्थान 'रेपिस्तान' बनता जा रहा है. जोधपुर में फिर नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना से प्रदेश कलंकित हुआ.  प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही. कानून राज का इंकलाब ख़त्म होता जा रहा है.  डोटासरा ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान' कहने वाले भाजपा नेता घर में दुबक कर बैठ गए हैं.. क्योंकि प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार सरेंडर कर चुकी है.

डोटासरा ने लगे हाथ OPS मामले में भी सरकार को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि OPS वह स्कीम है जिससे सरकारी कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित है. लेकिन केंद्र सरकार ने ओपीएस से छेड़छाड़ की थी जिस पर उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा.  OPS से छेड़छाड़ से कर्मचारी वर्ग नाराज है और इसी के चलते लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में OPS लागू है और यह लागू रहे, अगर इससे किसी तरह की छेड़छाड़ हुई तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. उपचुनाव की पहली ही बैठक के बाद इस तरह बयानों से आक्रामकता दिखाकर डोटासरा ने संकेत दे दिए कि उपचुनाव की जंग भी किसी सूरत में लोकसभा से कम नहीं होगी.