हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ के रावतसर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रोले और कार में भीषण टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. पल्लू थाना क्षेत्र के दूधली गांव के पास ये हादसा हुआ है.
ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पल्लू पुलिस ने तीनों के शव रखवाए पल्लू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार फलोदी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है. तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है.