सूर्यनगरी जोधपुर में गर्मी से हाल बेहाल, आसमान में बरस रहे आग के गोले

सूर्यनगरी जोधपुर में गर्मी से हाल बेहाल, आसमान में बरस रहे आग के गोले

जोधपुर: सूर्य नगरी जोधपुर मे लगातार भीषण गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों के बीच लोगो का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. 

सुबह जल्दी से लेकर देर रात तक भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाओं के कारण आमजन हैरान और परेशान है आज अगर बात करे तो जोधपुर की लगभग हर रोड पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया, बहुत जरूरी काम होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. 

गर्मी से बचाव के चलते लोग लस्सी से लेकर गन्ने का रस और छाछ से लेकर ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. वही लू से बचने के लिए सूती कपड़ों को लपेट कर रखे हुए हैं. शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी गर्मी से हाल बेहाल है.

 

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हीट वेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है. वहीं बीकानेर, झुंझुनू, चूरू अजमेर, टोंक, नागौर, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों कहीं-कहीं पर सतही हवा के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है.