Rajasthan Assembly: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन

Rajasthan Assembly: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन

जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र जारी है. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न है जिसमें कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग, राजस्व, शिक्षा, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सहकारिता, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. 

BAC का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. सदन में आगामी दिनों में लिए जाने वाले कामकाज का ब्यौरा होगा. वहीं सदन में अधिसूचनाएं रखी जाएंगी. सड़क परिवहन विभाग की चार अधिसूचनाएं रखी जाएंगी. गृह विभाग की 12 अधिसूचनाएं रखी जाएंगी. 

वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगेः
सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. पथ परिवहन निगम के लेखे पर सीएजी एवं महालेखा परीक्षक की पृथक संपरीक्षा रिपोर्ट, मानवाधिकार आयोग जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान एक्स सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, सांभर सॉल्ट लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान नहर परियोजना निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन और आयुक्तालय विशेष योग्यजन का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा. 

नया धर्मांतरण कानून करेगी पेशः
जहां 16 साल बाद सरकार आज फिर नया धर्मांतरण कानून पेश करेगी. राज.विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषोध विधेयक-2025 पेश होगा.इससे पहले वसुंधरा सरकार सदन में ऐसा ही बिल लेकर आई थी.