अस्थमा-एलर्जी मरीजों के लिए अलर्ट ! जयपुर के वातावरण में सुपर एक्टिव मोड में "एलर्जी" कण

अस्थमा-एलर्जी मरीजों के लिए अलर्ट ! जयपुर के वातावरण में सुपर एक्टिव मोड में "एलर्जी" कण

जयपुर : अस्थमा-एलर्जी मरीजों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी के वातावरण में "एलर्जी" कण सुपर एक्टिव मोड में है. अस्थमा भवन की तरफ से 6 मार्च के जारी डेटा में रेड जोन देखा जा रहा है.

निदेशक डॉ.निष्ठा सिंह के मुताबिक होलोफ्टिलिया का सर्वाधिक प्रभाव है. होलोफ्टिलिया 109 काउंट प्रति क्यूबिक मीटर, जबकि एवरेज रेंज 60, पोएसी 21 काउंट प्रति क्यूबिक मीटर और मोरस एल्बा 14 प्रति क्यूबिक मीटर है.

 

हालांकि ये दोनों कण एवरेज रेंज के नीचे हैं. लेकिन फिर भी चिकित्सकों का परामर्श  है कि एलर्जी कणों की सक्रियता को देखते हुए मास्क पहनने और ऐतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.