लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोले, हमारा संविधान एक जीवन दर्शन 

लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोले, हमारा संविधान एक जीवन दर्शन 

नई दिल्ली: लोकसभा में संविधान पर जारी चर्चा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संविधान को देश का जीवन दर्शन और विचारों का समूह बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में देश की प्राचीन विरासत और संस्कृति का समावेश है. संविधान को जनता की आवाज बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारे आदर्शों और मूल्यों का प्रतिबिंब है.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मनुस्मृति को संविधान से बेहतर बताया था. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सावरकर ने संविधान के बारे में कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बाबासाहेब आंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान में हमें उनके आदर्श और दृष्टिकोण दिखाई देते हैं. उन्होंने संविधान को देश की विविधता और एकता का प्रतीक बताया और कहा कि यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है. लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के इस बयान से सियासी हलचल और तेज हो गई है.