आज बंद रहेगा लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा, पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते गुल हुई बिजली 

आज बंद रहेगा लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा, पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते गुल हुई बिजली 

नई दिल्ली: लंदन का प्रमुख हीथ्रो हवाई अड्डा आज तकनीकी खराबी के कारण बंद रहेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई, जिसके कारण हवाई अड्डे और आसपास के हजारों घरों में बिजली गुल हो गई. हीथ्रो हवाई अड्डे ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.

आज बंद रहेगा लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा:
-तकनीकी खराबी के चलते बिजली हुई गुल
-पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते गुल हुई बिजली 
-हीथ्रो हवाई अड्डे और आसपास के हजारों घरों में आज बिजली गुल रहेगी
-हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा
-यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बंद किया एयरपोर्ट

हवाई अड्डे की टीम स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और जैसे ही बिजली बहाल होगी, हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया जाएगा. इस घटना से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है.