जयपुर: मदन राठौड़ का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है. कल पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे गए. मदन राठौड़ के अलावा किसी भी दूसरे नेता ने आवेदन नहीं किया. आज सुबह 11 बजे आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. मदन राठौड़ के सीएम भजनलाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित 5 प्रस्तावक बने. कल शाम 4:30 बजे तक नामांकन भरे गए. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि नामांकन फॉर्म भरने का समय पूरा हो गया. हमें पांच नामांकन फॉर्म के सेट मिले हैं, जिनमें एक ही नाम मदन राठौड़ का है.
अभी तक के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सफर में मदन राठौड़ निर्विवाद रहे. पार्टी में सभी वरिष्ठ नेताओं को साध कर रखा. बिना किसी दुराग्रह और पूर्वाग्रह के साथ अध्यक्ष का दायित्व निभाया. सभी वरिष्ठ नेताओं के खुद घर जाकर आशीर्वाद लिया. भजनलाल शर्मा के साथ शानदार समन्वय दिखा. यही कारण उपचुनावों में जीत हासिल की. मदन राठौड़ के जातीय फैक्टर से भी किसी को नुकसान नहीं है. राठौड़ कूल कस्टमर की तरह अपनी बात कह कर आगे बढ़ जाते हैं. लिहाजा किसी भी बड़े नेता से कोई भी नाराजगी नहीं है. ना ही उनकी कार्यशैली से बड़े नेता अब तक खफा हुए. जिला और मंडल अध्यक्ष चुनाव में दखल का दबाव नहीं बनाया. सरल,सहज व्यवहार मदन राठौड़ की USP रही. कम समय में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सर्वाधिक समय दिया. कार्यकर्ताओं से निरंतर मिलना और संवाद रखना उनकी शैली में शुमार है. कई गुणों के कारण लो प्रोफाइल मदन राठौड़ फिर अध्यक्ष बनेंगे.
फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे मदन राठौड़ !:
मदन राठौड़ दो बार विधायक रह चुके हैं. मदन राठौड़ 1954 में पाली जिले के रायपुर में जन्मे हैं. मदन राठौड़ ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 1972 से 1978 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे. टैक्सटाइल बिजनसमैन के रूप में काम किया. 5 बार भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली. 2003 और 2013 में सुमेरपुर विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं. अप्रैल 2024 से राज्यसभा सांसद हैं. कृषि,पशुपालन संसदीय समिति और कॉर्पोरेट अफेयर्स संसदीय समिति के सदस्य हैं.