मंत्री के एक शब्द ने दे दिया विपक्ष को मुद्दा ! सदन में तीन दिन से धरना दे रहे कांग्रेस विधायक

मंत्री के एक शब्द ने दे दिया विपक्ष को मुद्दा ! सदन में तीन दिन से धरना दे रहे कांग्रेस विधायक

जयपुरः मंत्री के एक शब्द ने विपक्ष को मुद्दा दे दिया. अविनाश गहलोत ने सदन में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी से विवाद इतना बढ़ा कि विपक्ष को मुद्दा मिल गया. जिसके बाद से ही सदन में तीन दिन से कांग्रेस विधायक धरना दे रहे है. और आज कांग्रेसी विधानसभा घेरने जयपुर में जुटेंगे. 

वैसे प्रश्नों के जवाब में मंत्री बिना टिप्पणी जवाब दे सकते थे. इतना ही नहीं अविनाश गहलोत की टिप्पणी से पार्टी भी इत्तेफाक नहीं रखती. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मंत्री को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. खर्रा के अनुसार खुद अविनाश गहलोत इस पर खेद जता चुके हैं. 

विपक्ष ने बनाई रणनीतिः
विधानसभा की शुरुआत हंगामे से होगी. विपक्ष ने पूरी तरह से रणनीति बनाई है. वहीं सत्ता पक्ष चाहता है कि गतिरोध खत्म हो. लेकिन अब स्पीकर वासुदेव देवनानी की भूमिका अहम रहेगी. विपक्ष मंत्री अविनाश से माफी मांगने की मांग करेगा. वहीं इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की मांग करेगा. 

कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शनः
आज विधानसभा पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होगा. सुबह 11 बजे विधानसभा घेराव करेंगे. प्रदेशभर से कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर आएंगे. ऐसे में पीसीसी में जुटे पदाधिकारी, रणनीति बना रहे है सभी जिलों में पदाधिकारियों को फोन किए जा रहे है. सहकार भवन के पास कार्यकर्ता इकट्ठा होकर विधानसभा कूच करेंगे. यूथ कांग्रेस भी प्रदर्शन को सफल बनाने में जुटी हुई है.