जयपुर: विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने फिर राजस्थानी को लेकर मांग उठाई. राजस्थानी भाषा को राजभाषा और संवैधानिक मान्यता को लेकर सदन में मांग रखी. विधायक रविन्द्र सिंह भाटी "जै राजस्थान, जै राजस्थानी" के स्लोगन की टी-शर्ट पहन विधानसभा पहुंचे.
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि बरसों से करोड़ों राजस्थानियों की राजस्थानी भाषा मान्यता को मोहताज है. राजस्थान की सरकार पहले राजस्थान में तो राजभाषा का दर्जा दे.
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने फिर उठाई राजस्थानी को लेकर मांग
— First India News (@1stIndiaNews) February 19, 2025
राजस्थानी भाषा को राजभाषा और संवैधानिक मान्यता को लेकर सदन में रखी मांग, "जै राजस्थान, जै राजस्थानी" के स्लोगन की...#RajasthanWithFirstIndia #RavindraSinghBhati #RajasthanBudget2025 #VidhanSabha @RavindraBhati__… pic.twitter.com/oyrjKZqqpE
पिछली बार सांसद रहते डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने संसद में बिल लाई थीं. राजस्थानी भाषा को मान्यता को लेकर संसद में प्राइवेट बिल लेकर आए थे. अब राजस्थानियों का मान राजस्थानी भाषा को सरकार मान्यता दें.