जयपुरः भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा. IMD 104 से 110% के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है. यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है. 2025 में 105% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है.
IMD प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि इस साल अल नीनो की स्थितियां नहीं बनेंगी. देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है. अप्रैल और जून में हीटवेव्स दिनों की संख्या बढ़ेगी. इसके कारण पावर ग्रिड पर प्रेशर बढ़ेगा. साथ ही पानी की कमी भी होगी.