30 मार्च को रिलीज होगी मूवी 'सिकंदर' , दमदार ट्रेलर और जबरदस्त धमाल, सलमान खान और रश्मिका मंदाना आएंगे नजर 

30 मार्च को रिलीज होगी मूवी 'सिकंदर' , दमदार ट्रेलर और जबरदस्त धमाल, सलमान खान और रश्मिका मंदाना आएंगे नजर 

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की मूवी का फैंस को इंतजार रहता है. वो इंतजार खत्म होने जा रहा है. जी हां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की मूवी सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी. इस मूवी के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. इस मूवी का ट्रेलर ​रिलीज किया गया. ट्रेलर दमदार नजर आ रहा है. आपको बता दें कि फैंस ट्रेलर देखकर सलमान खान के क्रेजी हो गए हैं.

वर्ष 2025 की सबसे बड़ी मूवीज में शुमार 'सिकंदर' का ट्रेलर एक्शन-पैक्ड है. सलमान खान अपनी पिछली मूवीज किक, जय हो सभी का फील देते दिख रहे हैं.  मूवी की कहानी सिकंदर यानी अभिनेता सलमान खान की है, जो राजकोट का राजा माना जाता है. वो शहर का रॉबिनहुड है, लेकिन साईश्री यानी रश्मिका मंदाना के लिए वो संजय है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसके कारण से सिकंदर को मुंबई शहर में कदम रखना पड़ता है और शुरू होती है कहानी. मूवी में काजल अग्रवाल के साथ बाहुबली फेम सत्यराज भी हैं. वहीं शरमन जोशी का भी अहम किरदार है.

मूवी सिकंदर का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है, वहीं सलमान का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है. यूजर्स कमेंट कर अपना क्रेज शो कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ का ट्रेलर एक धमाकेदार और थ्रिलिंग कहानी का भरोसा जगाती है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जबरदस्त, धमाल, आउटस्टैंडिंग और सलमान भाई की एक्शन पैक परफॉर्मेंस.’  सलमान खान के स्वैग के साथ रश्मिका मंदाना का ग्रेस इसे जबरदस्त बना रहा है.