VIDEO: पानी बिजली और स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही पड़ सकती भारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सख़्त निर्देश

जयपुर: CMO से आमजन की राहत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है.पानी बिजली और स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख़्त निर्देश दिए. 

संबंधित विभागों के मंत्री,अधिकारी एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिए. किसी भी प्रकार से पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य की सेवा में नहीं कमी आए. जिला स्तर पर हेल्पलाइन बनाकर समस्याओं का तुरंत निपटारा हो. मुख्य सचिव सुधांश पंत को भी निर्देश दिए जा चुके है. 

कल भी इसी सिलसिले में चर्चा हुई थी. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और हीरालाल नागर से भी पूरा अपडेट लिया. PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को कहा कि किसी भी कीमत पर किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.