जम्मू कश्मीरः पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. हमले के बाद जांच-पड़ताल तेज हो गई है. NIA जांच में जुट गई है. ऐसे में मौके से 50 से 70 तक खाली कारतूस बरामद किए गए है. कैमोफ्लैग वर्दी में कम से कम 4 आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. 2 आतंकियों के पास अमेरिकन M4 एसॉल्ट राइफल, 2 के पास AK-47 थी. इनमें से 2 आतंकी हमलावरों का विदेशी होने का अनुमान है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 4 आतंकियों ने हमला किया है. सबसे पहले आतंकियों ने पर्यटकों को बंधक बनाया है. महिलाओं, बच्चों को अलग किया, पुरुषों का नाम पूछकर गोली मारी.
कई इलाकों से गिरफ्तारीः
पहलगाम आतंकी हमले में गिरफ्तारी हुई है. दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों से गिरफ्तारी की गई. कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. 12 से ज्यादा लोग पूछताछ के लिए पकड़े गए है.
हमले को लेकर बड़ा खुलासाः
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकी मुंबई के 26/11 जैसे हमले की तैयारी के साथ आए थे. आतंकी अपने साथ संचार उपकरण लेकर आए थे. आतंकियों के हेलमेट में कैमरे लगे थे. आतंकियों ने नृशंस हत्या की फोटोग्राफी की. हमले में सेवारत 3 अधिकारियों की जान गई. आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे.
दोषी को नहीं बख्शा जाएगा- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. रक्षा मंत्री ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को डराया नहीं जा सकता. हम हर जरूरी कदम उठाएंगे. आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. साजिश करने वालों की तह तक जाएंगे. धर्म को निशाना बनाकर आतंकी हमला हुआ. हमले के मास्टरमाइंड को भी नहीं छोड़ेंगे.
कश्मीर घाटी में 70-75 आतंकवादी सक्रियः
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू, राजौरी, पुंछ में 60-65 आतंकी सक्रिय है. कश्मीर घाटी में 70-75 आतंकवादी सक्रिय है. LoC के पास PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय है. PoK में सक्रिय लॉन्च पैड्स में 110-130 आतंकी मौजूद है.
भारत वीजा जारी करना बंद कर सकताः
ऐसे में भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक तैयारी कर रहा है. भारत विदेशी दूतों को साक्ष्य दिखा सकता है. भारत वीजा जारी करना बंद कर सकता है. पाकिस्तान में भारतीयों की यात्रा को प्रतिबंधित कर सकता है. भारत करतारपुर कॉरिडोर बंद कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि भारत सभी व्यापार बंद कर सकता है. सीमा समारोह समाप्त कर सकता है.
नाम पूछकर मारी गोलीः
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक हमले में 28 लोग की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद गोली मारी गई. पहलगाम हमले में 2 और आतंकियों के नाम सामने आए हैं. आदिल और आसिफ का नाम सामने आया है. दोनों बिजभेरा और त्राल के रहने वाले हैं. 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हमले में थे.