मणिपुर: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. हाल ही में मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया था. बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को CM पद से इस्तीफा दिया था. मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति शासन लागू हुआ.आपको बता दें कि मणिपुर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ था. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था.
Breaking News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद लागू हुआ राष्ट्रपति शासन #FINVideo #Manipur #BreakingNews #FirstIndiaNews #PresidentRule #BirenTapes #ManipurViolence #Rashtrapatishasan @BJP4Manipur @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/emJjmOMK0Z
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को इस्तीफा सौंप दिया था. गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में हिंसा जारी है. लगातार जारी हिंसा के चलते एन बीरेन सिंह दबाव में थे. जातीय हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए है और हजारों लोग विस्थापित हो चुके है.
जिरीबाम में तीन महिलाओं और उनके बच्चों की हत्या के बाद बवाल हुआ था. हिंसा के चलते एन बीरेन सिंह को पद से हटाने की मांग की थी. NDA की सहयोगी NPP ने भी मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस लिया था.