नई दिल्लीः कतर के अमीर 17-18 फरवरी को भारत आएंगे. अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 2 दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. कतर के अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
जिसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बिजनेस डेलीगेशन भी शामिल होगा. 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. कतर में लगभग 8 लाख भारतीय नागरिक निवास करते है. मेडिकल, इंजीनियरिंग, एजूकेश, फाइनेंस और लेबर जैसे क्षेत्रों में योगदान दे रहे है.