राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर यूनुस खान ने पूछा सवाल

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर यूनुस खान ने पूछा सवाल

जयपुर : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर यूनुस खान ने सवाल किया. मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि  पिछले साल 3000 से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा गया है. खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलकर नए नाम जोड़े जा रहे हैं.

डीडवाना से 4000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबको लाभ दिया जाएगा. विधायक यूनुस खान ने कहा कि मंत्री यह बताए कि 2023 में कितने लोगों को लाभ मिला है. 32 कैटेगरी में कितने लोगों को सम्मिलित किया है. मंत्री गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि  मैं आपको पूरी सूची उपलब्ध करवा दूंगा.

 

वहीं विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी है. तख्तियां लहराकर कांग्रेसी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा के गेट पर कांग्रेसी विधायक धरने पर बैठे हैं.