जयपुरः राजस्थान कांग्रेस संगठन को अब गति दी जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक बनाए गए है. प्रभार वाले जिलों में 12 मार्च से पहले सभी समन्वयक जाएंगे. ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मण्डल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस, बूथ कांग्रेस कमेटी पर फोकस किया गया है. जमीनी स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन होगा.
समन्वयक सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉक की मीटिंग लेंगे. इन ब्लॉक की मीटिंग में संबंधित जिलाध्यक्ष का मौजूद रहना जरूरी होगा. ब्लॉक के बाद मंडल स्तर पर समन्वयक द्वारा बैठक ली जाएगी. PCC के द्वारा समन्वयक को संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पूरी 'पोथी' थमा दी. इस पोथी में ब्लॉक व मंडल के पदाधिकारियों की सूची शामिल है.