नई दिल्ली: 7-9 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समिति की बैठक होगी. मौद्रिक समिति रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकती है. ब्याज की दरें 6.25% से घटकर 6% होने के आसार हैं.
फरवरी में हुई बैठक में ब्याज दरें 6.5% से घटाकर 6.25% की गई थी. 5 वर्षों के बाद फरवरी में ब्याज की दरों में कटौती की गई थी. रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ब्याज की दरें कम कर सकते हैं.