कोलकाताः आरजी कर मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है. सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है. वहीं CBI ने संजय रॉय के लिए फांसी की सजा मांगी है. बता दें कि कोर्ट ने फोरेंसिक सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया है. वहीं अब दोषी संजय रॉय की सजा पर सोमवार को सुनवाई होगी.
कोलकाताः आरजी कर मामले में संजय रॉय दोषी करार
— First India News (@1stIndiaNews) January 18, 2025
सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया, CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी है फांसी की सजा, कोर्ट ने फोरेंसिक सबूतों के...#FirstIndiaNews #BreakingNews #CBI #KolkataNews #SanjayRoy @CBIHeadquarters pic.twitter.com/nSgk3IFzp0