नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जहां मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इसके साथ ही देश में NDA की लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
नरेंद्र मोदी की हैट्रिक के साक्षी कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे. पाकिस्तान-अफगानिस्तान को छोड़ सभी सार्क देशों को न्योता दिया गया है. जिसमें से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्नाथ, सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड,श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत कई हस्तियां समारोह में शरीक होंगी.
52 से 55 मंत्री ले सकते है शपथः
सूत्रों के मुताबिक PM के साथ 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते है. 19 से 22 कैबिनेट, 33 से 35 राज्य मंत्री शपथ ले सकते है. जिसमें TDP को 1 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री मिल सकते है. JDU को 1 कैबिनेट, 1 राज्य मंत्री मिल सकता है. इसके अलावा शिंदे शिवसेना, अजित NCP गुट से एक मंत्री संभव माना जा रहा है. LJP-RLD से एक-एक मंत्री संभव है.
राजनाथ सिंह और जितिन प्रसाद मंत्री बन सकते है. एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी मंत्री बन सकते है. इसके अलावा अमित शाह और मनसुख मंडाविया, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे, बैजयंत पांडा और अपराजिता सारंगी भी मंत्री बन सकते है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में विशेष अलर्ट के साथ चाकचौबंद बंदोबस्त किए गए है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. देश के साथ ही बाहर के अतिथियों के आने कारण कड़ी सुरक्षा की गई है.
गौरतलब है कि नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जबकि अन्य ने 17 सीटों पर विजय दर्ज की