जयपुरः पर्यटकों की आवक सूची में परिवर्तन हुआ है. वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में भारी बदलाव देखने को मिला है. पर्यटन में सीकर की धाक कायम, लगातार दूसरे वर्ष पहले नंबर पर सीकर रहा है. जयपुर 1 वर्ष में ही दूसरे से छठे स्थान पर फिसल गया है. जयपुर को पछाड़ चित्तौड़ ने किया पर्यटकों की आवक में दूसरा स्थान हासिल किया है.
अजमेर का लगातार दूसरे वर्ष इस सूची में तीसरा स्थान कायम है. जैसलमेर की लंबी छलांग आठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है. सवाई माधोपुर का लगातार दूसरे वर्ष पांचवां स्थान बरकरार है. जयपुर छठे पर फिसल गया है. सिरोही ने भी अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है. भरतपुर 8 वें, उदयपुर 9 वें और करौली दसवें स्थान पर काबिज है.
पर्यटकों की संख्या बढ़ीः
बीकानेर और राजसमंद 11 वें और 12 वें स्थान पर कायम है. प्रदेश में धार्मिक, वाइल्ड लाइफ और डेजर्ट टूरिज्म के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. कोरोना के बाद धार्मिक और वाइल्डलाइफ/नेचर टूरिज्म में जबरदस्त बूम है.