ट्रंप टैरिफ वार...मचा हाहाकार ! भारत पर आज से लागू हुआ ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ

ट्रंप टैरिफ वार...मचा हाहाकार ! भारत पर आज से लागू हुआ ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ

नई दिल्ली: ट्रंप टैरिफ वार से सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है. भारत पर आज से ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है. अमेरिका ने भारत पर पूरी तरह से 26% टैरिफ लागू किया है. अमेरिका का यह कदम व्यापार नीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. 

भारत पर 26 फीसदी टैरिफ से कुछ सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं. कीमत बढ़ने से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा कम हो सकती है. खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर कम टैरिफ लगाया गया है. भारत पर लगाए टैरिफ का सबसे ज्यादा असर दवाओं पर पड़ सकता है. 

 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि दुनिया में विकास दर और महंगाई से जुड़ी नई चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. RBI गवर्नर ने कहा कि देश के निर्यात पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.