कोटा: कोटा में एक शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. लहूलुहान हालत में शव बेल्ट से बंधा हुआ रानपुर क्षेत्र के जंगल में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की मृतक की पहचान डोल्या गांव निवासी भंवरलाल भील के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक मृतक की भाभी और पड़ोसी के बीच अवैध संबंध थे.
अवैध संबंध का पता देवर भंवर लाल भील को लगा तो वो भाभी के प्रेमी हेमराज को समझाने के लिए गया था. आरोपी हेमराज देवर भंवर लाल को जंगल और खेतों की तरफ लेकर गया. हेमराज और उसके साथी बबलू ने भंवरलाल भील की पत्थर और लाठियों से हमला करके हत्या कर दी. लहूलुहान हालत में शव बेल्ट से बंधा हुआ मिला तो परिजनों ने पड़ोसी हेमराज पर शक जाहिर किया.
पुलिस के अनुसार मृतक का भाई रेप के एक प्रकरण में गत एक साल से जेल में बंद हैं. उसकी पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंध सामने आए हैं. इसी बात को लेकर देवर भंवर लाल भाभी के प्रेमी हेमराज को समझाने गया था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी. हत्या कांड के बाद आरोपी हेमराज और उसका साथी बबलू फरार हैं. जिसकी तलाश की जा रही हैं.