डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम ने की प्रेस ब्रीफिंग, बोले- धर्म के आधार पर उदय हुआ पाकिस्तान का

जयपुरः जयपुर में सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस ब्रीफिंग की गई. डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम ने प्रेस ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर एक तथ्य की मॉनिटरिंग कर रहे. पहले भी हमारी सीमाओं पर हमला हुआ, इस बार भी आशंका थी. लेकिन जैसलमेर नाल में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीमावर्ती जिलों में केंद्र ने एडवाइजरी की. पालना के लिए कहा,सभी का सहयोग मिले. 

जिलों के लिए ढाई करोड़ और पांच करोड़ की व्यवस्था की. कुल मिला कर 19 करोड़ की व्यवस्था की. जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ सीमावर्ती जिलों में विशेष प्रबंधन के निर्देश दिए गए. केंद्र सरकार के एडवाइजरी की पालना की जा रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से निपटा जाएगा. अस्पतालों के बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी,ब्लड बैंक कैंप लगाए जा रहे है. 

पानी की व्यवस्था, सरकारी भवन आकस्मिक स्थिति में उपयोग कि लिए खाली रखने के निर्देश है. सभी विभागों में कर्मियों की छुट्टी निरस्त, सभी प्रतिनिधियों से बात की है. यदि लोगों को दूसरी जगह ले जाना जरूरी हो तो सुरक्षित स्थान चिह्नित करने के भी निर्देश है. 

धर्म के आधार पर पाकिस्तान का उदय हुआः
पाक की सीमा से सटे क्षेत्रों में जो हालात हैं. उसकी गंभीरता के मद्देनजर यह बैठक हुई. सीमा क्षेत्रों में जो कैबिनेट के साथी हैं, उनके साथ भी बातचीत की. सीमावर्ती क्षेत्रों के तीन जिलों में ढाई करोड़ की व्यवस्था की है. चिकित्सा साधनों व एंबुलेंस की व्यवस्था की. भारत पाकिस्तान एक धरती के देश थे. 
धर्म के आधार पर पाकिस्तान का उदय हुआ. भारत शांति प्रिय देश रहा है. लेकिन जब किसी ने छेड़ा है तो भारत ने उसे छोड़ा नहीं.