जयपुरः आखिरकार डॉ.महेन्द्र कुमार बैनाड़ा पर भी गाज गिरी है. RUHS के कुप्रबन्धन पर सीएम की नाराजगी के बाद हुए एक्शन से जुड़ी खबर है. RUHS से पदमुक्त अधीक्षक डॉ.महेन्द्र कुमार बैनाड़ा को निलम्बित किया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने RUHS विवि के रजिस्ट्रार की सिफारिश पर एक्शन लिया. निलम्बन काल के दौरान डॉ.बैनाड़ा को शासन सचिव मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए. फर्स्ट इंडिया ने सबसे पहले दिए थे बैनाड़ा को पदमुक्त करने के बाद निलम्बन के संकेत.
दरअसल, इस पूरे प्रकरण में डॉ.महेन्द्र कुमार बैनाड़ा से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन 15 अप्रैल शाम पांच बजे के निर्धारित समय तक डॉ.बैनाड़ा ने जवाब नहीं दिया. साथ ही कुलपति प्रो.प्रमोद येवले की बैठक में भी बैनाड़ा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. डॉ.बैनाड़ा के इस तरह के रवैये को विवि प्रशासन ने प्रबन्धन में घोर लापरवाही माना.
ऐसे में कुलपति प्रो.येवले के निर्देश पर डॉ.महेन्द्र कुमार बैनाड़ा तत्काल पद से हटाए गए. साथ ही चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार को निलम्बन की सिफारिश का पत्र लिखा.