जयपुरः SCI में देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर जल्द शुरू होगा. राजधानी के प्रतापनगर में स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की सेवाओं में विस्तार होगा. इंस्टीट्यूट में 50 बैड का अत्याधुनिक बोनमैरा ट्रांसप्लांट सेन्टर तैयार कराया जा रहा है. इंस्टीट्यूट के 5वें फ्लोर पर बन रहे सेन्टर के लिए सिविल वर्क की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है.
जबकि SMS मेडिकल कॉलेज में जरूरी मशीनों के प्रोक्योमेंट की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, SMS अस्पताल में बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए दो बैड की ही व्यवस्था है. जिसके चलते ब्लड कैंसर के मरीज एक से डेढ़ साल की वेटिंग से गुजरने को मजबूर है.
इंस्टीट्यूट अधीक्षक डॉ.संदीप जसूजा की माने तो इस साल के अंत तक सेन्टर तैयार होगा. सेन्टर के बनने के बाद एक साल में 500 के आसपास बोनमैरो ट्रांसप्लांट हो सकेंगे.