मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से की प्रत्यर्पण की मांग

मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से की प्रत्यर्पण की मांग

नई दिल्लीः मेहुल चोकसी गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत की अपील पर चोकसी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मेहुल PNB बैंक घोटाले का आरोपी है. जो कि बेल्जियम के एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था. बेल्जियम में भी फर्जी दस्तावेजों से रेजिडेंसी कार्ड हासिल किया था. 

भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता को छिपाते हुए रेजिडेंसी कार्ड हासिल किया. ऐसे में मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है.