4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को 18 सैकेंड में उड़ाने का दम, थार के रेगिस्तान में मिसाइल नाग के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण

4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को 18 सैकेंड में उड़ाने का दम, थार के रेगिस्तान में मिसाइल नाग के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण

जैसलमेरः थार के रेगिस्तान में मिसाइल नाग के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया. टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल MK-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ. नाग मिसाइल के एडवांस वर्जन का पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण हुआ. इसके साथ ही सैन्य शस्त्र परीक्षण का जैसलमेर फिर साक्षी बना है. DRDO ने इसका परीक्षण किया. 

वहीं अगर इस मिसाइल की बात करे तो नाग मिसाइल 5 किलोमीटर तक जमीन से जमीन पर मार कर सकती है.  4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को महज 17 से 18 सैकेंड में उड़ाने का दम रखती है. सटीकता से लक्ष्य भेदने पर इसे फायर एंड फोरगेट कहा जाता है. 42 किलो वजनी व 6 फीट 3 इंच लंबी मिसाइल होगी. DRDO व सेना के अधिकारी रहे स्वदेशी एन्टी टैंक मिसाइल के सफल परीक्षण के साक्षी बने.