पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सुनी बात, मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेता हुए शामिल

पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सुनी बात, मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेता हुए शामिल

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया.जयपुर में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मदन राठौड़ की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी.संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नाहर सिंह जोधा,मुकेश पारीक समेत प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही.इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने सभी लोगों को चेत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने माय भारत कैलेंडर का जिक्र किया है.पीएम मोदी ने कहा कि मेरे युवा साथियो आज में आप लोगों से उस खास कैलेंडर My-Bharat के बारे में बात करना चाहूंगा, जिसे इस गर्मी की छुट्टियो के लिए तैयार किया गया है. इस कैलेंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं, जैसे My- Bharat के स्टडी टूर में आप ये जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं.

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आप Vibrant Village अभियान से जुड़कर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं, अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में हिस्सा लेकर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने भी नव संवत्सर,राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.