सांगानेर : तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने के विरोध में प्रदर्शनकारी उग्र हुए. सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जता रहे है. तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने मांग की गई. हजारों लोग टोंक रोड पर बैठे है. VHP सहित कई संगठनों से जुड़े लोग टोंक रोड पर प्रदर्शन कर रहे है. टोंक रोड जाम कर आक्रोशित लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. कई दौर की समझाइश के बाद भी सहमति नहीं बन पाई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया है. एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.
सांगानेर में मूर्ति खंडित करने से लोगों में भारी रोष है. आक्रोशित लोगों ने टोंक रोड पर जाम लगा दिया है. मूर्ति खंडित करने वाले अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विवेक दिवाकर, जिला मंत्री विष्णु शर्मा, मनीष अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. ACP विनोद शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद है. पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों से समझाइश कर रहे है. प्रतापनगर सेक्टर 3 में स्थित मंदिर की घटना है.
तेजाजी महाराज के ढोल नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन जता रहे है. आक्रोशित लोग जाम लगाकर टोंक रोड पर बैठे हैं. जाम के चलते टोंक रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी है. एहतियात के तौर पर पुलिस व प्रशासन का भारी जाब्ता मौके पर मौजूद है. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी आक्रोशित लोगों से समझौता वार्ता कर रहे है. प्रताप नगर सेक्टर 3 के तेजाजी महाराज मंदिर का मामला बताया जा रहा है. प्रताप नगर सेक्टर 3 का बाजार बंद हुआ. आक्रोशित लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों को डायवर्ट किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे.