जयपुरः अजमेर रोड यातायात को लेकर आ रही अच्छी खबर सामने आ रही है. आज से भांकरोटा फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होगा. सुबह 11 बजे फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की कार्य पूर्ण करने की डैडलाइन 31 मार्च थी. लेकिन NHAI की बेहतर मॉनिटरिंग के चलते समय से पहले कार्य पूर्ण हुआ.
जयपुर-किशनगढ़ के बीच 10 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए थे. सभी ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाई ओवर तैयार किए गए. 9 पर पहले से यातायात जारी है. जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस वे पर रोजाना 1 लाख से अधिक वाहनों का आवागमन है. भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होते ही अजमेर रोड पर जाम से निजात मिलेगी.