नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि देशभर के 9 राज्यों में कुल 363 नए केस दर्ज किए गए हैं. सबसे अधिक मामले केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. बेंगलुरु के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हुई है.
उत्तर प्रदेश में अभी 1, जबकि उत्तराखंड और हरियाणा में 3-3 मरीज पाए गए हैं. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि "स्थिति डरावनी नहीं है लेकिन सतर्क रहना बहुत जरूरी है. लोग भीड़भाड़ से बचें और मास्क का उपयोग करें.
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के नए केस दक्षिण भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद वहां स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य सरकारें टेस्टिंग बढ़ा रही हैं और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश भर में वैक्सीनेशन कवरेज अच्छा है, लेकिन फिर भी कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है.