आतंकवाद पर गुजरात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे

आतंकवाद पर गुजरात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं. कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है. गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था.

ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है. आतंकवाद पर गुजरात पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे. 1947 में पहला आतंकी हमला हुआ. 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए. आतंक का कांटा निकाल कर रहेंगे. जहां गया वहां देशभक्ति का ज्वार दिखा.

मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम दिख रहा. सिंदूरी सागर गर्जना कर रहा है. मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं. कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है. गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था. ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है.