पीएम मोदी का गुजरात से पाकिस्तान को सीधा मैसेज, कहा- गोली का जवाब अब गोले से दिया जाएगा

पीएम मोदी का गुजरात से पाकिस्तान को सीधा मैसेज, कहा-  गोली का जवाब अब गोले से दिया जाएगा

नई दिल्ली: गुजरात के गांधीनगर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात से पाकिस्तान को सीधा मैसेज देते हुए कहा कि गोली का जवाब अब गोले से दिया जाएगा. पीएम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का संबोधन में जिक्र करते हुए कहा कि शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर दुखता है.

हमने तय कर लिया है कि उस कांटे को निकाल कर रहेंगे. अभी तो हमने ज्यादा कुछ किया नहीं है पर वहां पसीना छूट रहा है. अभी अपने बांध की सफाई कर रहे हैं और वहां इससे बाढ़ आती हैं. साथियों हमने किसी से बैर नहीं है, हम सभी की भलाई चाहते हैं. पीएम मोदी ने सेना की कार्रवाई का सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार सबूत नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि इस बार ऊपर वाला सबूत दे रहा है.

विभाजन के दौरान, मां भारती दो भागों में विभाजित हो गई. और उसी रात, मुजाहिदीन द्वारा कश्मीर पर पहला आतंकी हमला किया गया. अगर उन्हें तब खत्म कर दिया गया होता, तो 75 साल की ये पीड़ा टाली जा सकती थी. 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए, जंजीरें कटनी चाहिए थी. लेकिन भुजाएं काट दी गईं. देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ.

मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया. अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती तो 75 साल से चला आ रहा आतंकी घटनाओं का ये सिलसिला देखने को नहीं मिलता.

 

मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम दिख रहा. सिंदूरी सागर गर्जना कर रहा है. मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं. कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है. गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था. ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है.