पिंकसिटी में छाई पद्मश्री Shiv Mani और Atul Arora की जुगलबंदी, प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

पिंकसिटी में छाई पद्मश्री Shiv Mani और Atul Arora की जुगलबंदी, प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

जयपुर: मंगलवार की शाम पिंकसिटी के लिए यादगार बन गई, जब बिरला सभागार में संगीत प्रेमियों ने एक ऐतिहासिक संगीतमय जुगलबंदी का आनंद लिया. मौका था First India Plus OTT के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष संगीतमय संध्या का, जहां मशहूर पर्कशनिस्ट पद्मश्री शिवमणि (Shiv mani) और प्रसिद्ध ड्रमिस्ट अतुल अरोड़ा (Atul Arora) की जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

शाम 7 बजे शुरू हुए इस भव्य आयोजन में कथक नृत्यांगना मेहा झा और गायिका नेहा रिज़वी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को संगीत और कला के रंग में रंग दिया. लेकिन इस शाम का सबसे खास पल तब आया जब पद्मश्री शिवमणि (Shiv mani)  ने अचानक मंच से ही ड्रमिस्ट अतुल अरोड़ा (Atul Arora) को आमंत्रित किया और दोनों की जबरदस्त जुगलबंदी ने पूरे सभागार में ऊर्जा का संचार कर दिया. उनके ताल-संगीत पर दर्शक झूम उठे और तालियों की गूंज से हॉल गूंजता रहा.

इस अवसर पर First India News के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा (Pawan Arora) भी उपस्थित रहे. उन्होंने इस शानदार आयोजन को युवाओं को समर्पित किया और जयपुर में ऐसे उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही. यह संगीतमय शाम न केवल जयपुराइट्स के लिए यादगार बनी, बल्कि संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए एक खास जगह बना गई.