चंड़ीगढः सीएम नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल झूठ और प्रोपेगैंडा रचने में पीएचडी है. लेकिन यमुना जी के मामले में ये उनके गले पड़ गया. मैंने यमुना जी के पानी से आचमन किया था. लेकिन दिल्ली के वजीराबाद आते-आते पानी बिल्कुल जहर में तब्दील हो जाता है.
दिल्ली में सीवरेज का पानी सीधे यमुना नदी में गिर रहा है. अधिकतर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खराब पड़े हैं. नायब सैनी ने कहा कि मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो वजीराबाद में यमुना जी का पानी पीकर दिखाएं.
दिल्ली से जो पानी हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा है वो बिल्कुल जहर है. हमें उस पानी को साफ करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन केजरीवाल का काम है झूठ बोलो,बवाल काटो और फिर जवाबदेही से पलट कर भाग जाओ.