जयपुरः कम समय में ही दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के तौर पर ख्यातनाम हो चुकी भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस है. देश और राजस्थान भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजस्थान बीजेपी ने कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रदेश स्तरीय समिति का निर्माण किया है. प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रम होंगे.
भाजपा का इतिहास भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण परिवर्तनों का साक्षी रहा है. बीजेपी ने अपनी विचारधारा और नीतियों के माध्यम से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है. भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए. भारतीय जनता पार्टी का गठन 1980 को हुआ, परन्तु बीजेपी का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी ने नेहरु मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया. इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ स्वयंसेवकों ने भी प्रतिबंध के दंश को झेलते हुए महसूस किया कि संघ के राजनीतिक क्षेत्र से सिद्धांततः दूरी बनाये रखने के कारण संघ को राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा था. ऐसी परिस्थिति में एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल की आवश्यकता देश में महसूस की जाने लगी. लिहाजा भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर, 1951 को डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी की अध्यक्षता में दिल्ली के राघोमल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में हुई थी.
--भाजपा के इतिहास में कई महापुरुषों ने अहम भूमिका निभाई दिया उनमें से कुछ प्रमुख नाम--
श्यामा प्रसाद मुखर्जी--
भारतीय जनसंघ के संस्थापक
उन्होंने कश्मीर के लिए "एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे" का नारा दिया था
पंडित दीनदयाल उपाध्याय--
एकात्म मानववाद के सिद्धांत के प्रतिपादक
उन्होंने अंत्योदय का विचार दिया, जिसका अर्थ है समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान
अटल बिहारी वाजपेयी--
भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
उनकी वाक्पटुता और राजनीतिक कौशल ने उन्हें एक लोकप्रिय नेता बनाया
लालकृष्ण आडवाणी--
भाजपा के संस्थापकों में से एक और पार्टी को मजबूत बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा
आडवाणी की अगुवाई में राम रथ यात्रा निकाली थी
कुशाभाऊ ठाकरे--
इन्हें भारतीय जनता पार्टी का पितृ पुरुष कहा जाता है।
भाजपा की संस्थापना के वक्त कुशाभाऊ ठाकरे पार्टी के महामंत्री थे और गुजरात, ओडिशा और मध्यप्रदेश के प्रभारी थे
भैरों सिंह शेखावत --
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे
वह राजस्थान के मुख्यमंत्री और भारत के उपराष्ट्रपति रहे
नरेंद्र मोदी-
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और वैश्विक लीडर की छवि
-- बीजेपी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम--
-सभी पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है
-सेल्फी लेना है और उन्हें सोशल मीडिया पर
-#BJP4Viksit Bharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है
- पार्टी कार्यालय को सजाया जायेगा
-जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगेगी
- 6 अप्रैल अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाना है
- 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है
- सम्मेलन में वक्ता प्रमुख रूप से
भारतीय राजनीति मे भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन
प्रधानमंत्री के रूप मे नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा
-- 7 से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारियों को गाँव बस्ती चलों अभियान में भाग लेना है
- प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन (कम से कम 8 घंटे) के लिए, गाँव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना हैं
- अभियान के दौरान उन्हें प्रमुख कार्य करने है
- मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियो में स्वच्छता अभियान चलाना
- विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियो से मिलना और उनसे बातचीत करना
- आंगनबाडी केन्द्र या स्कूल या पशु चिकित्सालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा करना
-जल निकायों की सफाई
-भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा के झंडो के साथ गलियो मे यात्रा निकालना
- शाम को ग्रामीणो या स्थानीय निवासियो के साथ चौपाल
- समुदाय के नेताओं के घर जाना
-वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में MISA/DRI तहत गिरफ्तार व्यक्तियों,कारसेवकों को समान्नित करना
- बूथ समिति की बैठक आयोजित करना