वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में आज होगा पेश, भारी हांगामा होने का आसार, ये पार्टी विरोध में

नई दिल्लीः लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. किरेन रिजीजू वक्फ बिल पेश करेंगे. दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. इस विधेयक पर 8 घंटे चर्चा के लिए सहमति बनी है. जिसे सदन की भावना के अनुरूप बढ़ाया भी जा सकता है. चर्चा के लिए बीजेपी को 4 घंटे का समय दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह बिल पर जवाब देंगे. इसी सत्र में विधेयक को दोनों सदनों में पारित कराने का प्रयास है. 

सभी दलों से व्यापक विमर्श के बाद बिल पेश होगा. इस दौरान भारी हंगामा होने के आसार है. सदन में सत्ता पक्ष के पास संख्या भी पर्याप्त है. माना जा रहा कि विधेयक को दोनों सदनों में आसानी से पारित करा लिया जाएगा. सत्तारूढ़ NDA की प्रमुख सहयोगी JDU और TDP खड़ी सरकार के साथ है. 12 बजे प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद वह विधेयक पेश होगा. 

ये पार्टी विरोध मेंः
लोकसभा में 542 सदस्यों में एनडीए के 293 सांसद है. जबकि विपक्षी खेमे के सदस्यों की संख्या सिर्फ 237 है. आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर का मत स्पष्ट नहीं है. वहीं कांग्रेस,RJD, TMC, DMK, AIMIM, सपा, और AIMPLB विरोध में है. 

किरेन रिजीजू चर्चा की शुरुआत करेंगे. बीजेपी की ओर से जगदंबिका पाल बोलेंगे. अनुराग ठाकुर,निशिकांत दुबे बोलेंगे. अभिजीत गंगोपाध्याय बिल पर बोलेंगे. कमलजीत सहरावत बिल पर बोलेंगे. तेजस्वी सूर्या,रविशंकर प्रसाद बोलेंगे.