नई दिल्ली: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया. इसके बाद वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. इस पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है. वक्फ जो कहे सही,अब नहीं चलेगा. देश में एक ही कानून चलेगा वो भारत का संविधान है.
मोदी राज में एक संविधान, एक कानून रहेगा. यहां बाबा साहब का संविधान चलेगा. इस बिल से कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का अंतिम संस्कार किया गया है. एक पार्टी, एक परिवार के कारण देश का विभाजन हुआ. संविधान के आगे कुछ नहीं है. कांग्रेस देश में भ्रम फैला रही है.
यह विधेयक नहीं बल्कि उम्मीद है. इस उम्मीद में सशक्तिकरण, दक्षता और विकास है. इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है.
मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. वक्फ में संशोधन का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, यहां मुगलिया फरमान नहीं, संविधान काम चलेगा. इसे खत्म करने और इसमें संशोधन करने का समय आ गया है. भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'.