वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी, अखिलेश यादव बोले- मुसलमानों की बात नहीं सुनी, फिर बिल उनके हक में कैसे ?

नई दिल्लीः लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया. इसके बाद वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. इस पर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि BJP अभी तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई. वक्फ बिल कैसी उम्मीदों से बना समझ से परे है. BJP हर मोर्चे पर विफल है. रातों रात नोटबंदी का फैसला लिया गया. इस बिल के जरिए नाकामी छिपाने की कोशिश की गई. मुसलमानों की बात नहीं सुनी, फिर बिल उनके हक में कैसे ? बीजेपी ने प्रचार किया 144 साल बाद कुंभ हैं. कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा था. 

क्या डिफेंस की जमीन नहीं बेची जा रही. कुंभ कारोबार की जगह नहीं है. चीन ने हमारी जमीन पर गांव बसाए. चीन के कब्जे वाली जमीन पर सवाल ना हो इसलिए वक्फ बिल लाए. वक्फ बिल के पीछे ना नीति सही ना नीयत. BJP अपने समर्थकों का तुष्टिकरण करना चाहती है. BJP ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहती है. महाकुंभ में मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश की. BJP को अपने वोटबैंक में गिरावट की चिंता है. वक्फ बिल लाने से दुनिया को गलत संदेश जाएगा. बीजेपी अपना बिखरा वोटबैंक समेटना चाहती. 

वक्फ बिल पर गुमराह कियाः
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर गुमराह किया. रिजिजू ने 2013 के नियमों को लेकर गुमराह किया. संविधान ही हमारा मार्गदर्शक है. वक्फ बिल संघीय ढांचे पर हमला है. संविधान को कमजोर करने की कोशिश. इनका मकसद अल्पसंख्यकों को अलग-थलग करना है. अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार की संवेदना झूठी है.