वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी; रविशंकर प्रसाद बोल- वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी; रविशंकर प्रसाद बोल- वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं

नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही जारी है. वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि वक्फ बिल पर विपक्ष का तर्क बेबुनियाद है. विपक्ष बार-बार लाल किताब लाता है.

वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है. वक्फ बिल गैर संवैधानिक नहीं है. यूपी-बिहार में कई पिछड़े मुसलमान हैं. वक्फ की प्रॉपर्टी लुटने नहीं देंगे. वक्फ की संपत्ति पर कितने जनहित काम हुए ? 8 लाख संपत्ति पर कितने जनहित काम हुए ?

वक्फ की संपत्ति को रेगुलेट करना जरूरी है. वक्फ बिल पिछड़े मुसलमानों के हित में है, ये बिल धर्म नहीं, संपत्ति से जुड़ा हैं. वक्फ के नाम पर ईसाइयों की जमीन पर कब्जा किया है. यह देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुस्लिम समुदाय का भी है, इसमें कोई संदेह नहीं है. 

 

लेकिन मुस्लिम समुदाय के आदर्श कौन होंगे? वोट का व्यापार करने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के आदर्श होंगे. अगर ऐसा है, तो यह देश को स्वीकार्य नहीं होगा. हम विनम्रतापूर्वक कहना चाहते हैं कि मुस्लिम समुदाय के आदर्श मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, डॉ एपीजे कलाम, अब्दुल हमीद, अशफाकउल्ला खान, रसखान, कबीर, मलिक मोहम्मद जायसी होंगे.