नई दिल्लीः प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत पीके कटिहार में बोले कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. लोगों से जाति-धर्म और मुफ्त की चीजों के नाम पर वोट न देने की अपील की.
जन सुराज बिहार में जनता का सुंदर राज कायम करेगा. आप अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देने का संकल्प लें. मुसलमानों को BJP का डर दिखाया जा रहा. हिंदुओं को जंगलराज का डर दिखया जा रहा है.