सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए हाफ मैराथन का सफल आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'हाफ मैराथन' को झंडी दिखाकर रवाना किया.
मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं को नशे को खत्म करने का संकल्प दिलाकर प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं 'फिट हरियाणा, हिट हरियाणा' बनाएं, इसी कामना के साथ मैं सभी को नवरात्र के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
नशा मुक्त हरियाणा; सशक्त, सबल, स्वर्णिम हरियाणा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 30, 2025
आज नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनीपत में आयोजित 'हाफ मैराथन' को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी का उत्साहवर्धन किया।
मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं… pic.twitter.com/i0uuTNmQvb
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दौड़ते हुए मंच पर प्रवेश किया, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर उन्होंने सोनीपत के गौरवशाली इतिहास पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया. अपने संबोधन में CM सैनी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए गर्व का दिन है. सोनीपत में नशे के खिलाफ इस हाफ मैराथन का आयोजन एक बड़ी पहल है. मैं सोनीपत के लोगों की हौसला अफजाई और जागरूकता को सलाम करता हूँ.