जयपुर: जयपुर ACB ने जैसलमेर में बड़ी कर्रवाई करते हुए दो तहसीलदारों को किया ट्रैप किया है. भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को ट्रैप किया है. दोनों को 15 लाख रुपए की घूस लेते दबोचा है.
रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में घूस मांगी थी. 60 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी. ACB एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. DIG अनिल कयाल मॉनिटरिंग कर रहे है. ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.
जयपुर ACB की जैसलमेर में बड़ा धमाका
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2025
ACB ने दो तहसीलदारों को किया ट्रैप, भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को किया ट्रैप...#Jaipur #ACB #ACBTrap @RajGovOfficial @navinsharmabki pic.twitter.com/ey9Ivwf2eO