जयपुर: रीजनल थ्री आर एंड सर्कुलर इकॉनोमी फोरम का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजन हो रहा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संपूर्ण भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समूचे विश्व को जागृत करने को लेकर आगे बढ़ाना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से सर्कुलर इकॉनोमी को बढ़ावा दिया है. प्रदेश में अधिकतर कचरे का रीसायकल किया जा रहा है. इस आयोजन से वेस्ट टू वैल्थ की दिशा में और भी बेहतर काम होगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन के लिए अपने संदेश में कहा कि भारत हमेशा से सर्कुलर इकॉनोमी को बढ़ावा देता रहा है.