जयपुरः RCA एडहॉक कमेटी घर में बेगानी हुई है. कमेटी को IPL आयोजन से दूर रखा है. मेजबान प्रदेश क्रिकेट संघ आयोजन करता है. लेकिन राजस्थान में BCCI ने अलग फैसला किया है. RCA एडहॉक कमेटी को ही बोर्ड ने साइडलाइन किया है.
RCA की बजाय खेल परिषद को आयोजन की जिम्मेदारी दे दी. अब कमेटी व जिला संघ IPL में मूकदर्शक बनकर रह गए है. बता दें कि प्रदेश में क्रिकेट संचालन का जिम्मा RCA के पास है. लेकिन IPL आयोजन में RCA की कोई भूमिका नहीं है. ऐसे में अब RCA एडहॉक कमेटी सदस्य बगले झांक रहे है.