खेल परिषद की 22 खेल अकादमी के लिए 2463 खिलाड़ियों ने दी ट्रायल, फुटबॉल, हैंडबॉल व वॉलीबॉल में दिखा उत्साह

जयपुरः राजस्थान खेल परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न खेल अकादमियों की चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. बारह खेलों की बाइस अकादमियों के लिए दो हजार से अधिक खिलाड़ी जयपुर में ट्रायल के लिए पहुंचे. जोधपुर की फुटबॉल् एकेडमी तथा विभिन्न कबड्डी अकादमियों के लिए खिलाड़ियों ने ज्यादा जोश दिखाया, जबकि महिला तीरंदाजी अकादमी के लिए सबसे कम खिलाड़ी पहुंची. देखिए फर्स्ट इंडिया की यह खास रिपोर्ट

खेल परिषद द्वारा प्रदेश भर में संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल संपन्न हो गई है.  11 से 17 मई तक आयोजित इन ट्रायल में प्रदेश भर से दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में 1837 खिलाड़ियों ने ट्रायल दी, वहीं बालिकाओं में भी जोश कम नहीं था. विभिन्न् बालिका अकादमियों में प्रवेश के लिए 624 बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आईये अब नजर डालते हैं कि किस अकादमी के लिए कितने खिलाड़ियों ने ट्रायल दी.

12 खेलों की 22 खेल अकादमियों के लिए जयपुर में चयन ट्रायल पूरी
1837 लड़कों व 624 लड़कियों ने चयन के लिए ट्रायल दी
जैसलमेर की बास्केटबाल बालक अकादमी की ट्रायल में 175 खिलाड़ी आए
जयपुर की बालक सीनियर बास्केटबाल अकादमी की ट्रायल में 17 खिलाडियों ने भाग लिया,
बालिका बास्केटबाल अकादमी, जयपुर की चयन स्पर्धा में 53 खिलाडियों ने भाग लिया
बालक फुटबाल अकादमी, जोधपुर में 341 खिलाडियों ने प्रतिभा दिखाई
बालिका फुटबाल अकादमी, कोटा की ट्रायल में 116 खिलाडियों ने भाग लिया
पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पॉवरलिफ्टिंग, जयपुर की चयन स्पर्द्धा में 32 बालक खिलाडियों ने भाग लिया
एथलेटिक्स में बालक वर्ग में 208 और बालिका वर्ग में 66 यानि कुल 274 खिलाडियों ने भाग लिया.
बालक हैण्डबॉल अकादमी में प्रवेश के लिए 187 खिलाडियों ने प्रतिभा दिखाई
 बालिका हैण्डबॉल अकादमी की ट्रायल में 111 खिलाडियों ने भाग लिया
वॉलीबाल खेल की चयन स्पर्धा में बालक वर्ग में 206 और बालिका वर्ग में 46  खिलाडियों ने भाग लिया  

बालक कुश्ती अकादमी में 83 खिलाडियों ने दावेदारी पेश की
बालक साईक्लिंग अकादमी की ट्रायल में 37 खिलाडियों ने भाग लिया.

तीरंदाजी खेल की चयन स्पर्धा में बालक वर्ग में 60 खिलाड़ी आए

तीरंदाजी की बालिका अकादमी के लिए 14 खिलाडियों ने दावा किया

हॉकी खेल बालक वर्ग में 214 और बालिका वर्ग में 157 (कुल 371) खिलाडियों ने भाग लिया

कबड्डी खेल बालक वर्ग में 279 और बालिका वर्ग में 61 (कुल 340) खिलाडियों ने भाग लिया

इन ट्रायल में खिलाड़ियों ने फुटबॉल, हैंडबॉल व वॉलीबॉल में खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया. हैंडबॉल अकादमी के खिलाड़ी पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे है. बालिका तीरंदाजी अकादमी में इस बार महज 14 खिलाड़ी ही ट्रायल देने आई. डीडवाना की प्रस्तावित कबड्डी अकादमी के लिए भी ट्रायल ले ली गई है. जैसे ही अकादमी की फाइनल एप्रुवल मिलेगी, खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया जाएगा. चयन ट्रायल के बाद अब जल्दी ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा और संभवतया जुलाई से खेल अकादमियों की शुरुआत हो जाएगी. खेल अकादमी में प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं का न केवल बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है,बल्कि उनके आवास व शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था भी खेल परिषद द्वारा ही की जाती है.